34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

नहीं बढ़ेंगे गेहूं के दाम, सरकार ने किया ये बदलाव

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- त्योहारी सीजन के दौरान गेहूं एवं आजा की कीमतों में उधाल को थमने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं की बिक्री के नियमों में परिवर्तन किया है.. अब मांग के अनुरूप आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है.. चलिए आपको बताते है आप किना खरिद सकते है गेहूं….

एक नवंबर से बोलीदाता खुले बाजार में बिक्री योजना के माध्यम से अधिकतम दो टन गेहूं प्रत्येक सप्ताह खरीद सकते हैं.. अभी यह सीमा एक सौ टन की है.. इससे अतिरिक्त प्रत्येक ई-नीलामी में गेहूं खरीद की अधिकतम मात्रा को दो लाख टन से बढ़ाकर तीन लाख टन कर दिया गया है.. सरकार के इस प्रयास को खुले बाजार में गेहूं की उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण रखने से जोड़कर देखा जा रहा है.. आपको बता दे कि माना जा रहा है कि गेंहू एव आटा की उपलब्धता बढ़ेगी तो अन्य खाघ पदार्थो के दमा भी नियंत्रण में रह सकते हैं.. सरकार को डर है कि त्योहारों के कारण नवंबर में गेहूं एवं इसके उत्पादों का भाव तेज हो सकता है.. गेहूं के बढ़ते दाम पर किसी भी हाल में नियंत्रण के लिए स्टाक की जमाखोरी रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है..

उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार देश में गेहूं की कमी नहीं है.. भारतीय खाद्य निगम के पास गेहूं का अधिशेष स्टाक है.. इसलिए बिक्री की मात्रा बढ़ाने में कोई समस्या नहीं होगी.. चावल, गेहूं और आटे की खुदरा कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा खुले बाजार में इस तरह का हस्तक्षेप किया जाता है.. इसके तहत गेहूं और चावल की साप्ताहिक ई-नीलामी आयोजित की जाती है.. अभी 26 अक्टूबर को ही इस वर्ष की 18वीं ई-नीलामी आयोजित की गई थी..

देशभर के 444 डिपो से 2.01 लाख टन गेहूं की बिक्री की गई.. स्टाक की जमाखोरी से बचने के लिए व्यापारियों को खुले बाजार योजना (घरेलू) के तहत गेहूं की बिक्री से बाहर रखा गया है एवं गेहूं खरीदने वाले आटा मिलों पर नियमित निरीक्षण भी किया जा रहा है.. इसके लिए अभी तक 1627 जांच की गई है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में HTET की परीक्षा की तारीखो का हुआ ऐलान

Voice of Panipat

26 जुलाई से 23 अगस्त तक HARYANA मे परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

Voice of Panipat

DC ने दिए निरीक्षण के आदेश, पानीपत में महिला सरपंच को सस्पेंड करने की मांग

Voice of Panipat