33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsBusinessHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आप आसानी से कर सकते है अपने GST Bill को वेरीफाई, बस follow करें ये स्टेप

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- Tax System का आसान वनाने के लिए सरकार ने वस्तु एंव सेवा Tax System (GST) को लागू किया है.. जीएसटी के जरिये कई लोग टैक्स चोरी कर रहे हैं..  जीएसटी इनवॉयस के नाम पर हो रहे धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं.. कई बार ग्राहक जब जीएस बिल अपलोड करते हैं तो जब उन्हें पता चलता है कि उनके पास फेक जीएसटी बिल है.. ऐसे में  अब ग्रहाक आसानी से चेक कर सकते है..  कि उनके पास जो (GST Bill) है.. वो असली है या फिर नकली। आइए, हम आपको बताते हैं कि इसका पूरा प्रोसेस क्या है…

*चलिए आपको बताता है जीएसटी बिल की जांच कैसे करें*

  • आपको सबसे पहले जीएसटी की अधिकारिक वेबसाइट () पर जाना है..
  • अब आपको ‘टैक्सपेयर सर्च’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है..
  • इसके बाद ‘जीएसटीआईएन द्वारा खोजें’ पर क्लिक करें..
  • स्क्रीन पर शो हो रहे सर्च बॉक्स पर जीएसटीआईएन को चेक करना होगा। जीएसटीआईएन नंबर जीएसटी इनवॉइस पर होता है…
  • यहां आपको वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स दिखेगी..

*इस तरीके से भी GST Bill को कर सकते है आप चेक*

फेक GST bill को चेक करना काफी आसान है दुकानदार या डीलर जब जीएसटी बिल देते हैं तो उस पर जीएसटीआईएन नंबर के जरिये भी चेक कर सकते हैं कि यह बिल असली है या नकली.. दरअसल, जीएसटीआईएन नंबर के पहले दो डिजिट राज्य का कोड होता है और उसके बाद के 10 नंबर दुकानदार या डीलर का पैन नंबर होता है.. वहीं, 13वीं संख्या पैन धारक की इकाई होती है और 14वां अंक ‘Z’ और 15वां ‘चेकसम अंक’ होता है.. इस फॉर्मेट के जरिये आप आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके पास असली जीएसटी बिल है या नकली जीएसटी बिल..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की फाइल विज ने सीएम को भेजी

Voice of Panipat

युवक के शव को नहर से निकालते समय फिसलकर गिरा SI (एसआई), हुई मौत

Voice of Panipat

करनाल का जश ह*त्याकांड, अंजलि जेल में इतनी परेशान, लानी पड़ी अस्पताल में

Voice of Panipat