30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पैरा एशियन गेम्स में दमखम दिखाएगी पानीपत की बहू

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है… एशियन गेम्स में जहां पानीपत की एक बहू ने कमाल कर दिखाया है वही दूसरी तरफ अब पानीपत की एक और बहू कमाल करने जा रही है एशियन गेम्स 22 अक्टूबर से चीन में पैरा एशियन गेम्स की शुरुआत हो रही है.. इस गेम्स में पानीपत के सिवाह गांव की बहू सुमन का पैरा एशियन गेम्स में अपना जौहर दिखाएगी.. पैरा एशियन गेम्स  में सुमन का वेटलिफ्टिंग में चयन हुआ है.. सुमन का पैरा एशियाई गेम्स में चयन होने के बाद परिवार और गांव में खुशी का माहौल लेकर ही वापस लौटेगी.. सुमन हरियाणा से पैरा एशियन गेम्स में भाग लेने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी है.. 

सुमन ने 2021 में ही वेट लिफ्टिंग की तैयारी करना शुरू किया था.. लेकिन सुमन की मेहनत और लगन की वजह से वह बहुत की कम समय में इस मुकाम पर पहुंच गई और एशियन गेम्स में उसका सलेक्शन हुआ.. सुमन दिल्ली से चीन के रवाना हो गई हैं.. 22 अक्टूबर सुमन एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगी..

सुमन ने फोन पर हुई बातचीत ने बताया की पति प्रदीप का साथ मिलने से कुछ कर दिखाने की प्रेरणा मिली। शुरुआत में वह वॉलीबॉल गेम खेलती थी.. करीब तीन साल तक उन्होंने वॉलीबॉल का गेम खेला और गोल्ड मेडल के साथ कई मेडल भी जीते है। एक दिन वह अपने पति प्रदीप के साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गई थी। जब उनके पति ने उनसे वेट उठवा कर देखा तो पहली बार में काफी वेट उठा लिया। तभी प्रदीप को एहसास हुआ कि वह वेट लिफ्टिंग में नए आयाम स्थापित कर सकती हैं और बहुत आगे तक बढ़ सकती है..

सुमन के अधिक वेट उठाए जाने से बनी उम्मीदों के बाद पति प्रदीप ने सुमन को गांव की ही जिम में ट्रेनिंग करवाना शुरू कर दिया.. लगातार बेहतर होता देख उनके कोच को भी लगा कि आने वाले समय में कुछ बेहतर होने वाला है.. सुमन की लगन के साथ वह भी उसका साथ देते रहे। जिम में एकमात्र महिला सुमन ही प्रैक्टिस किया करती थी.. आज पैरा एशियाई गेम में हरियाणा को रिप्रजेंट करने वाली भी वह अकेली महिला खिलाड़ी बनी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYAN सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लेकर किया बड़ा फैसला, अब नहीं होगी आपको दिक्कत

Voice of Panipat

HARYANA :- बिन बरसात नहर में पड़ी दरार, 2 हजार एकड़ खेत और ट्यूब्वैल डूबें

Voice of Panipat

अवैध शराब तस्करों से खिलाफ पानीपत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, शराब से भरा लोडिंग टेंपो पकड़ा

Voice of Panipat