September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA में Engineering के बाद अब मेडिकल का कोर्स भी हिंदी में शुरू करने की योजना बना रही सरकार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने सोमवार को पंचकूला में हिंदी एवं हरियाणवी के सुप्रसिद्ध विद्वान एवं कवि स्व. डॉ नानकचंद द्वारा रचित उत्तर रामकथा पर आधारित ’निर्झरी’ काव्य कृति का लोकार्पण किया..

उन्होंने कहा कि पहली बार हरियाणा में इंजीनियरिंग कोर्स (engineering course) हिंदी भाषा में शुरू किए गए हैं और अगले चरण में मेडिकल कोर्स (medical course) भी हिंदी में शुरू करने की योजना है.. अब अधिकतम लिखित परीक्षाएं भी हिंदी भाषा में ली जा रही है.. अकादमी भवन पहुंचने पर हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री ने डॉ. अमित अग्रवाल का स्वागत किया..

उन्होंने साहित्यकारों से संवाद के दौरान कहा कि श्रीराम का पावन चरित्र साहित्यकारों और विशेषकर कवि हृदयों के लिए हमेशा ही प्रेरणा का स्रोत रहा और उनकी प्रेरणा से साहित्य में समय-समय पर नवीन कृतियों का सृजन होता रहा है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 800 कर्मचारियों को कैशलेस हेल्थ स्कीम का मिल रहा लाभ

Voice of Panipat

कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी में हुई मारपीट, शराब के नशे में रोडवेज के SI से की मारपीट

Voice of Panipat

5वीं बार बदले गए PANIPAT के नगर निगम कमिश्नर, अब फिर आईएएस को कमान

Voice of Panipat