December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT के किसान से हो गई 59.60 लाख की ठगी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले समालखा के रहने वाले एक किसान से करनाल के रहने वाले ठगे पति- पत्नी ने सोलर प्लांट लगाने की डील कर ठग लिया.. ठगों ने किसान से 59 लाख 60 हजार रुपए ले लिए, लेकिन उसका सोलर पैनल नहीं लगाया.. किसान ने ये राशि, अपना सब कुछ बेच कर और ब्याज पर रुपए ले कर ठगों को दी थी.. किसान ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया है..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि किसान के पास कुल 4 बीघा जमीन है.. जिसमें वे 2 भाई हिस्सेदार हैं.. जमीन की कमी होने के कारण उसका परिवार पिछले साल से झोपड़ी लगाकर मशरूम की खेती कर रहा है जो केवल  सर्दी के मौसम में ही होती है , बाकी पूरा साल बेरोजगारी में ही निकलता है.. इसी को  देखते हुए उसने एक फर्म रजिस्टर्ड करवाई.. 2022 में उसने घर व खेत की जमीन को बैंक में गिरवी रख कर अपनी खेत की जमीन पर पक्के कमरे बनाए, ताकि वर्ष भर रोजगार मिल सके.. फार्म की बिजली की खपत अधिक होने के कारण उसने सोलर लगवाने की जानकारी ली.. इसके बाद करनाल के सेक्टर 4 स्थित बेस्ट हरियाणा एनर्जी की महिला कर्मचारी ने उसे कॉल की और कार्यालय बुलाया.. जहां वह फर्म के मालिक सुशील शर्मा व उसकी पत्नी निशा शर्मा से मिला.. उनके बीच सोलर लगवाने का सौदा 59 लाख 60 हजार रुपए में तय हुआ.. ऑर्डर फाइनल करने के लिए उन्होंने उससे 10 हजार रुपए लिए.. 6 फरवरी को काम शुरू करने के लिए 2 लाख रुपए लिए। फिर 5 लाख लिए..

इस तरह आरोपी ठगों ने कई बार में उससे किसी न किसी बात का बहाना बना कर कुल 59 लाख 60 हजार रुपए ले लिए.. लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने न ही सोलर लगाए और न ही उसके रुपए वापस लौटाए..पीड़ित ने आशंका जताई है कि आरोपियों ने इन रुपए का इस्तेमाल अपने निजी कामों के लिए किया है..उन्होंने अपने बच्चों को विदेश भेज दिया.. अब वे खुद भी जाने की तैयारी में है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

घर से निकले युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में बाहर मिला शव, क्या है मामला..

Voice of Panipat

पानीपत में शादी के सवा महीने बाद ही पति ने कर दी थी पत्‍नी की हत्या, ऐसे रचा था कत्ल का खेल…..

Voice of Panipat

कपड़ों पर मकड़ी चढने का बनाया बहाना, बुजुर्ग से लूटे 15 हजार रूपये, पढिए पूरा मामला.

Voice of Panipat