वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- जिला के गांव भौड़वाल माजरी में आयोजित 76 वें निरंकारी संत समागम समारोह को लेकर जिला सचिवालय के कॉन्फ्रैंस हॉल में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और संत निरंकारी संस्था के कोर्डिनेटर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त (DC) डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने की और सभी विभागों के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। यह समागम आगामी 28, 29 व 30 अक्टूबर को गांव भौड़वाल माजरी में आयोजित किया जाएगा। बैठक में संत निरंकारी समागम के वोलंटियर ने भी अनेक सुझाव दिए।
उपायुक्त (DC) डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि समागम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। बैठक में निगम आयुक्त राहुल नरवाल, एएसपी मयंक मिश्रा, जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी , समालखा के एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम मनदीप कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, डीएसपी सुरेश सैनी पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलावा जिला के सभी विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
फोटो परिचय-1-निरंकारी समागम की तैयारी को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया
TEAM VOICE OF PANIPAT