30 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में CET ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) 2023 के लिए पंजीकरण किए लाखों उम्मीदवारों के महत्वपूर्ण अपडेट.. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.. आयोग ने हरियाणा ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2023 उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए रविवार, 15 अक्टूबर 2023 जारी किए..

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा सीईटी (ग्रुप डी) 2023 के लिए आवेदन किया है.. वे अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hssc.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन के माध्यम से लॉग-इन करना होगा.. लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना हरियाणा ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंग..

इससे पहले, एचएसएससी ने हरियाणा ग्रुप डी परीक्षा की तिथि की घोषणा और उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी साझा की थी..आयोग द्वारा 11 अक्टूबर को जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा का आयोजन 21 व 22 अक्टूबर 2023 को किया जाना है.. परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 4.45 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जानी है..

उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए अपने सभी व्यक्तिगत विवरणों (जैसे – नाम, पिता/माता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लें.. यदि इनमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो उम्मीदवारों को इसे ठीक कराने के लिए आयोग से तुरंत संपर्क करना चाहिए..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सचिवालय के पास निगम का नया ऑफिस बनाने का रखा प्रस्ताव तो पार्षद बोले..एग्रो मॉल क्यो नही ?

Voice of Panipat

घट गए LPG सिलेंडर के दाम, यहां पढ़े नई कीमत

Voice of Panipat

HARYANA ओपन बोर्ड के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे विद्यार्थी कर सकते है DOWNLOAD

Voice of Panipat