April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWSSports

नीरज चोपड़ा का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एशियन गेम्स 2023 के जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा वापस भारत आ गए हैं.. दिल्ली एयरपोर्ट पर राजपूताना राइफल्स की ओर से नीरज चोपड़ा का भव्य स्वागत किया गया.. इस दौरान नीरज चोपड़ा को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.. हरियाणा के पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले नीरज चोपड़ा एक बार फिर से गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है..

एयरपोर्ट पर राजपूताना राइफल्स का बैंड पहुंचा.. जिन्होंने नीरज के पहुंचने पर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा की धुन बजा कर स्वागत किया.. लोगों का हुजूम उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ा.. इतना ही नहीं, इसका खुद नीरज भी इंतजार कर रहे थे..लोगों ने उनके साथ सेल्फियां ली। कई लोगों के कहने पर खुद नीरज ने उनके फोन से सेल्फी ली..

बता दे कि 4 अक्टूबर में एशियन गेम्स 2023 में नीरज चोपड़ा ने 88.88 मीटर भाला फेंक करं गोल्ड मेडल हासिल किया था.. वहीं भारत के ही खिलाड़ी किशोर जेना ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया था.. नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप और डायमंड लीग और एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के बाद भारत लौटे हैं..

वहीं नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने ईटीवी भारत के साथ फोन पर बातचीत के दौरान बताया अभी 2 से 3 दिन बाद नीरज का अपने गांव की संभावना है..अभी वह दिल्ली ही रहेंगे.. दिल्ली में विभिन्न जगहों पर कुछ कार्यक्रम है, जिसमें नीरज चोपड़ा शिरकत करने वाले है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए बिना भी सेंटर पर हर शख्स को लगे टीका-राहुल गांधी

Voice of Panipat

HARYANA शिक्षा विभाग की योजना, रक्षाबंधन पर 6 लाख भाई व बहन लिखेंगे स्नेहभरे पत्र

Voice of Panipat

PANIPAT में 2 भगोड़े गिरफ्तार, 4 साल से चल रहे थे फरार, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat