26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने रचा इतिहास,भारत को टेनिस में दिलाया गोल्ड

वायस ऑफ पानूीपत (सोनम गुप्ता):-19वें एशियन गेम्स का आज 7वां दिन है.. चीन के हांगझोउ में चल रहे इन गेम्स में शनिवार को रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने चीनी ताइपे के एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के साथ टेनिस मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है.. भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे जोड़ी को 2-6, 6-3,10- 4से हराया.. हालांकि फिर दूसरे सेट में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने शानदार वापसी की और अंत में सुपर टाई ब्रेक में मुकाबला जीता..

आपको बता दे की रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की भारतीय जोड़ी को पहले सेट करारी शिकस्त मिली.. उन्हें ताइपे की जोड़ी ने 6-2 से हराया.. इसके बाद दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और एन-शुओ लियांग और त्सुंग-हाओ हुआंग की ताईपे जोड़ी को 10-4 से हराकर मुकाबले में 1-1 से बराबरी कर ली.. फिर दोनों के बीच फैसला सुपर टाई ब्रेक में हुआ, जिसमें रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने 10-4 का शानदार स्कोर करते हुए टेनिस के मिक्स डबल्स इवेंट में इतिहास रचा और भारत को एशियाई खेलों में एक और गोल्ड दिलवाया..

यह 19वें एशियन गेम्स में भारत का 9वां गोल्ड है. इस गोल्ड मेडल के साथ भारत के ओवरऑल मेडल्स की संख्या बढ़कर 35 पहुंच गई है, जिसमें 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज भी शामिल हैं. यह सातवें दिन भारत का पहला गोल्ड मेडल था.. एशियन गेम्स में अब तक भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है..

भारत को सातवें दिन का पहला मेडल शूटिंग में मिला था.. अब तक एशियाई खेलों में भारत की ओर से शूटिंग में कमाल प्रदर्शन देखने को मिला है.. वहीं दिन के पहले मेडल की बात करें तो सरबजोत सिंह और दिव्या की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिस्क्ड टीम इवेंट में भारत को सिल्वर दिलाया था.. वहीं इवेंट का गोल्ड मेजबान चीन की जोड़ी ने अपने नाम किया था.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बुलेट पर जा रहे 2 युवकों को रोकना पुलिस कर्मियों को पड़ा महंगा, पढिए खबर

Voice of Panipat

बीपीएस के साउथ कैंपस में शुरू करवाएंगे पैरामेडिकल कोर्सेज

Voice of Panipat

शारदीय नवरात्र की डेट को लेकर न हो कन्फ्यूज, यहां जाने सही तारीख

Voice of Panipat