33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत के दिगम्बर जैन मंदिर से चांदी के पूजा के बर्तन चोरी करने वाले आरोपी से 95 हजार रुपए बरामद, चोरी के बर्तन बेच दिए थे 95 हजार मे

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत, सेक्टर 12 में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से चांदी के पूजा के बर्तन चोरी करने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश की देवास जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थाना चांदनी बाग पुलिस। आरोपी की पहचान सुमित निवासी स्वरूप विहार जगतपुरा जयपुर राजस्थान के रूप में हुई।

*मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश की देवास जेल से प्रोडक्शन पर लेकर आई पानीपत पुलिस, 95 हजार रूपए बरामद*

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में मनोज जैन निवासी जैन मोहल्ला ने शिकायत देकर बताया था कि 5 जुलाई को दिन के समय अज्ञात चोर सेक्टर 12 में स्थित दिगम्बर जैन मंदिर से पूजा के बर्तन चांदी की दो बड़ी थाली व दो चम्मच चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि जुलाई में आरोपी सुमित निवासी स्वरूप विहार जगतपुरा जयपुर राजस्थान चोरी के मामले में गुरूग्राम में पकड़ा गया था। पूछताछ में आरोपी ने गुरूग्राम, हिसार, अंबाला व मध्य प्रदेश के देवास जिला की वारदात सहित पानीपत की उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे भी स्वीकारा था। आरोपी चोरी के मामले में मध्य प्रदेश की देवास जेल में बंद था। थाना चांदनी बाग पुलिस मंगलवार को आरोपी सुमित को देवास जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पानीपत लेकर आई। पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर सघंन पूछताछ की।

*95 हजार रूपए में अज्ञात युवक को बेच दिए चोरी किए हुए चांदी के बर्तन*

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने मंदिर से चोरी किये चांदी के बर्तन अज्ञात युवक को 95 हजार रूपए में बेच दिए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा चांदी के बर्तन बेचकर हासिल की 95 हजार रूपए की नगदी बरामद कर आरोपी को रिमांड अवधी पूरी होने पर बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर की पेट्रोल-पंप पर लूट, पहले की तोड़फोड फिर 30 हजार लेकर हुए फरार

Voice of Panipat

PANIPAT:- अवैध शराब की कर रहे थे तस्करी, 2 को पुलिस ने धर दबोचा

Voice of Panipat

गैस कनेक्शन के लिए अब नहीं लगाने होंगे एजेंसी के चक्कर, देखिए पूरी खबर..

Voice of Panipat