वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा रोडवेज ने पानीपत से खाटूश्याम व वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत की है.. शहरी विधायक प्रमोद विज व मेयर अवनीत कौर ने आज शनिवार सुबह पहली बस को पूजा अर्चना के बाद झंडी दिखाकर रवाना किया.. रोड़वेज विभाग की ओर से दोनों बसों को फूल मालाओं से सजाया गया था.. विधायक व मेयर ने इस बस का तिलक लगाकर पूजन भी किया..
इस अवसर पर शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि काफी लम्बे समय से जिला के श्रद्धालुओं की यह मांग थी कि पानीपत से खाटूश्याम व वृंदावन के लिए सीधी बस सेवा शुरु की जाए.. श्रद्घालुओं की मांग को देखते हुए विभाग ने आज यह बस सेवा शुरु की है..
मेयर अवनीत कौर ने कहा कि इन बस सेवाओं के शुरु होने से श्रद्घालुओं को काफी लाभ मिलेगा.. खाटूश्याम के लिए बस पानीपत से शाम 5.20 बजे चलेगी और अगले दिन यही बस खाटूश्याम से शाम 5 बजे वापसी पानीपत के लिए रवाना होगी.. खाटूश्याम के लिए यह बस पानीपत से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी..
इसी प्रकार वृंदावन के लिए बस पानीपत से प्रात 5.30 पर चलेगी और वृंदावन से दोपहर 1 बजे वापसी पानीपत के लिए रवाना होगी.. वृंदावन के लिए यह बस सेवा प्रतिदिन रहेगी.. इस अवसर पर जीएम रोड़वेज कुलदीप जांगड़ा, विकास गोयल एवं कई अन्य समाजसेवी मौजूद रहे..
TEAM VOICE OF PANIPAT