26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHealthIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

 डेंगू के बढ़ते कहर से रहना चाहते हैं सुरक्षित, तो मच्छर भगाने के लिए घर में लगाएं ये 4 पौधे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- देशभर में लगातार तेजी से लोग डे़गू के चपेट में आ रहे है.. बरसात के मौसम में तो और भी ज्यादा मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है.. बरसात के मौसम में खासतौर पर पानी जमा होने की वजह से मच्छरों की तादात बढ़ने लगती है.. जल भराव के कारण पनपे ये मच्छर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी कई गंभीर बीमारियों की वजह बनते हैं.. ऐसे में जरूरी है कि इन बीमारियों से दूर रहने के लिए मच्छरों से बचा जाए.. आमतौर पर मच्छरों से बचने के लिए लोग कॉइल, क्रीम्स, स्प्रे, मैट जैसे कई तरह के उपाय आपनाते हैं..हालांकि, आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से भी इनसे छुटकारा पा सकते हैं.. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे पौधों के बारे में, जिन्हें घर पर लगाने से आप आसानी से मच्छरों से मुक्ति पा सकते हैं..

गेंदे का पौधा:- आमतौर पर पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल होने वाला गेंदे का फूल मच्छरों को भगाने में भी आपकी मदद कर सकते हैं.. इसकी खुशबू मच्छरों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती.. जिसकी वजह से यह आपके घर से दूर रहते हैं.. आप गेंदे के पौधे को बागीचे या फिर घर के बाहर गमलों में लगा सकते हैं..

लैवेंडर के फूल:- मच्छरों को घर से दूर भगाने के लिए आप लैवेंडर के फूल की मदद भी ले सकते हैं.. इसकी भीनी-भीनी खुशबू न सिर्फ हमारे घर के आसपास का वातावरण को महकाएगी.. बल्कि इसकी खुशबू से मच्छर आपके घर के आसपास भी नहीं भटकेंगे.. आप इस पौधे को गमले में लगा सकते हैं..

तुलसी का पौधा:- तुलसी एक ऐसा पौधा है, जो लगभर हर घर में आसानी मिल जाता है.. धार्मिक महत्व होने की वजह से लोग इसे अपने घर में लगाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धार्मिक महत्व के साथ ही तुलसी आपके आसपास के वातावरण को शुद्ध करने में भी मदद करती है.. घर के बाहर, दरवाजे या खिड़की के पास इसे लगाने से मच्छर इसकी महक से दूर भाग जाएंगे..

नीम का पौधा:- अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर नीम कई तरह की समस्याओं का रामबाण इलाज है.. त्वचा और बालों के साथ ही यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.. हालांकि, मच्छरों को दूर रखने में भी यह काफी मददगार है.. अगर आप मच्छरों के साथ ही मक्खी और दूसरी तरह के कीड़ों को अपने घर से दूर रखना चाहते हैं, तो नीम का पौधा लगाना फायदेनमंद होगा.. इसे अपने गार्डन में लगाने से मच्छर आपके घर के आसपास नजर नहीं आएंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana के इन जिलो मे पटाखे बेचने और फोड़ने पर लगा बैन, पढ़िए

Voice of Panipat

आपके पास भी हो सकता है नकली Aadhaar Card, इस Code के जरिये ऐसे करें पहचान

Voice of Panipat

हरियाणा वासियों की बल्ले-बल्ले, अब इन 7 शहरों को मिलेगी ये सुविधा

Voice of Panipat