वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.. उदयपुर की द लीला पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है..परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज उदयपुर पहुंच रहे हैं.. हरियाणा के अंबाला कैंट में रह रहे परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा व माता रीना चोपड़ा भी उदयपुर शादी की रस्म पूरी करने पहुंचे हुए हैं.. अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने अमेरिका से प्रियंका चोपड़ा भी आ रही हैं.. प्रियंका और उनकी बेटी मालती की टिकट बुक हो चुकी है..

शादी के समारोह में परिवार और करीबी दोस्तों सहित बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया गया है.. बताया गया कि शादी में नजदीकी रिश्तेदारों को ही न्योता दिया गया है.. शादी में जिन रिलेटिव को न्योता नहीं दिया जा सका, उन्हें रिसेप्शन पार्टी में बुलाया जाएगा.. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में हुआ..उनकी शुरुआती पढ़ाई भी कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से हुई थी.. 17 साल की उम्र में परिणीति लंदन चली गई..जहां से उन्होंने मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की..
TEAM VOICE OF PANIPAT