वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट.. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सहायक के पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही जारी की जा सकता है.. आरबीआई द्वारा असिस्टेंट परीक्षा 2023 का विभिन्न समाचार पत्रों के साथ-साथ रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित किए जाने की टेंडर की प्रक्रिया 8 सितंबर को पूरी हो गई.. इस टेंडर के शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का विज्ञापन न्यूजपेपर्स में सोमवार, 11 सितंबर से प्रकाशित किए जाने थे..
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जहां दैनिक समाचार पत्रों में आरबीआइ( RBI) असिस्टेंट भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन और रोजगार समाचार व इंप्लॉयमेंट न्यूज में 8 पेज की अधिसूचना जारी होगी.. माना जा रहा है कि अगला इंप्लॉयमेंट न्यूज 16 सितंबर 2023 को प्रकाशित होगा, जिसमें आरबीआइ (RBI) असिस्टेंट नोटिफिकेशन (assistant notification) 2023 जारी हो सकता है.. RBI असिस्टेंट परीक्षा 2023 के लिए विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) द्वारा परीक्षा की विस्तृत अधिसूचना जारी की जानी है.. उम्मीदवार आरबीआइ (RBI) असिस्टेंट नोटिफिकेशन (assistant notification) 2023 को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in के भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाली लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे..
अधिसूचना जारी होने के बाद आरबीआइ द्वारा घोषित तिथि से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी.. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आरबीआइ के भर्ती पोर्टल, opportunities.rbi.org.in पर एक्टिव लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे.. इस दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा.. आरबीआइ द्वारा पूर्व में जारी आरबीआइ असिस्टेंट भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे.. उम्मीदवारो की आयु सीमा पहले की ही तरह 20-28 वर्ष निर्धारित की जा सकती है..
TEAM VOICE OF PANIPAT