30.1 C
Panipat
October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में आज 4 ट्रेनें रद्द, पढ़िए कौन सी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारी बरसात के चलते उत्तर रेलवे की तरफ से सोमवार को हरियाणा (Haryana) के हिसार-दिल्ली (Hisar-Delhi) और रेवाड़ी-हिसार (Rewari-Hisar) के बीच चलने वाली 4 ट्रेनों को रद्द (Cancel) किया गया है.. 3 ट्रेनें आज और एक मंगलवार को रद्द रहेगी.. हिसार (Hisar) रूट पर रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं.. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है.. दो ट्रेन रेवाड़ी-हिसार और दो ट्रेनें हिसार-दिल्ली के बीच रद्द की गई हैं..

बता दें कि पिछले 3 दिनों से रेवाड़ी में मौसम पूरी तरह बदला हुआ है.. शनिवार को एक घंटे तेज बारिश के बाद रविवार को सुबह से शाम तक मौसम ठंडा बना रहा। दोपहर बाद तेज बारिश हुई.. शाम को भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी.. वहीं सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.. मौसम पूरी तरह ठंडा हो चुका है.. तापमान लुढ़ककर 30 डिग्री से नीचे आ चुका है वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है..

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी..

गाड़ी संख्या 04368, हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी..

गाड़ी संख्या 04367, रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा दिनांक 11 सिंतबर को रद्द रहेगी..

गाड़ी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 12 सिंतबर को रद्द रहेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYAN सरकार ने परिवार पहचान पत्र को लेकर किया बड़ा फैसला, अब नहीं होगी आपको दिक्कत

Voice of Panipat

हरियाणा के इन 50 गांवों के लोगों को जमा कराने होंगे लाइसेंसी हथियार, क्यो और क्या है वजह, पढ़िए

Voice of Panipat

प्राइवेट अस्पताल अगर वसूल रहे है ज्यादा पैसे तो करे इन नंबरो पर शिकायत

Voice of Panipat