वायस ऑफ पानीपत:- दिल्ली में G-20 की बैठकों को लेकर गुरुग्राम प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थाओं को सलाह वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी है.. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इससे नेशनल हाईवे (NH) 48 पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा.. साथ ही कंपनियों के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करने के निर्देश दिए हैं.. गुरुग्राम डीसी निशांत कुमार यादव ने लोगों से अपील की है कि सभी नागरिक 8 सितंबर से यात्रा को लेकर सावधानी बरते और भीड़ भाड़ से बचने के लिए केवल आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.. गुरुग्राम प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी में जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को कल यानी 8 सितंबर 2023 को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें.. प्रशासन की ओर से बताया गया है कि नेशनल हाईवे 48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा। ऐसे में जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करें.. लोगों को इससे दिक्कत हो सकती है..
देश में 8 से 10 सितंबर (3 दिनों) तक G20 समिट का आयोजन किया जा रहा है.. जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली जिले को प्रशासन ने नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया है.. इस वजह से दिल्ली पुलिस ने इस नियंत्रित क्षेत्र की तरफ जाने वाले कई रास्तों सेवाओं और वहां की सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया है..G20 की बैठक के दौरान, नियंत्रित क्षेत्र में ऑफिस, दुकानों, गाड़ी की पार्किंग, डीटीसी डीपो को बंद रखने का फैसला किया गया है..
फरीदाबाद पुलिस की ओर से भी एक एडवाइजरी जारी की गई है.. पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों से निजी वाहनों की बजाय मेट्रो से सफर करने की अपील की गई है.. प्रशासन ने कहा है कि रात 12:00 से कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद हो जाएगी, जो 10 सितंबर तक बंद रहेगी.. ऐसे में लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो सकती है, इसलिए एडवाइजारी के नियमों का पालन करें..
TEAM VOICE OF PANIPAT