January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में खेत से सबमर्सिबल की तार चोरी करने वाले 1 आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने गांव जौंधन कलां खेत से सबमर्सिबल की तार चोरी करने वाले आरोपी को मंगलवार शाम टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान इमरान निवासी मनमोहन नगर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना इसराना में जौंधन कला निवासी दीपक ने शिकायत देकर बताया था कि उसने गांव निवासी राजबीर के खेत ठेके पर ले रखे है। 23 जुलाई को खेत में सबमर्सिबल मोटर की तार डालने का काम कर रहे थे। किसी कारण से 500 फुट तार बाहर ही रख दी। सुबह जाकर देखा तो तार नही मिली। अज्ञात चोर तार को चोरी कर ले गए। शिकायत पर थाना इसराना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया गिरफ्तार आरोपी इमरान ने पुलिस पूछताछ में अपने साथी आरोपी यूपी के लम्बू गांव के रामकुमार के साथ मिलकर चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया उन्होंने चोरीशुदा सबमर्सिबल की तार दिल्ली लोनी बॉर्डर पर कबाड़ी कासिम को 20 हजार रूपए में बेचकर हासिल किये पैसें दो हिस्सों में बाट लिए थे। आरोपी ने अपने हिस्से में आई नगदी में से कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। आरोपी इमरान के कब्जे से बचे 5 हजार रूपए बरामद कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पिछले 35 दिनों में डेंगू के 108 मरीज, अब संख्या हुई इतनी

Voice of Panipat

5 साल की बेटी के साथ जहर निगलकर कर ली खुदकुशी, दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

Voice of Panipat

कर्ज उतारने के लिए BMW कार के चोरी होने का रचा ड्रामा, पुलिस को किया गुमराह, पढ़िेये पूरा मामला.

Voice of Panipat