September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

डीसी का निर्देश, मच्छरों की रोकथाम के लिए गांव स्तर पर होगी फॉगिंग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि गांव में मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग मशीन में डालने वाली दवाई की खरीद पंचायत फंड से की जाएगी। यही नहीं शहरों में भी नगर पालिका और नगर निगम फॉगिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने गांव के लिए जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी को निर्देश दिए कि गांव में फॉगिंग करवाना सुनिश्चित करें। एसडीएम समालखा नगर पालिका समालखा क्षेत्र में फॉगिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे और नगर निगम पानीपत के क्षेत्र में डीएमसी नगर निगम की देखरेख में यह काम होगा।


उन्होंने सभी अधिकारियों से भी अपील की कि वे अपने कार्यालयों में रखे पौधों या ए.सी. से निकलने वाले पानी और कुलर इत्यादि को भी चैक कर लें कि वहां लारवा तो पैदा नहीं हो गया है। सरकारी कार्यालयों में कूलरों को चलाना बंद कर दें। बैठक में जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत अमरदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीडीपीओ सुमित चौधरी,सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा सहित विभिन्न संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के CM मनोहर लाल ने फहराया तिरंगा

Voice of Panipat

IPL में आज पहला मैच, यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट

Voice of Panipat

भाजपा सरकार के पूर्व मंत्रियों के साथ सीएम मनोहर लाल की बैठक शुरू

Voice of Panipat