वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस की आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी.. पिछली तारीख पर कोर्ट ने सुनवाई को 1 सितंबर तक के लिए स्थगित किया था.. आज की तारीख पर अदालत क्षेत्रीय क्षेत्राधिकार पर दलीलें सुनेगी.. इस मामले में सुनवाई पिछले सप्ताह शनिवार को भी होनी थी, लेकिन जज के छुट्टी पर होने के कारण एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई थी..
इससे पहले मामले में 20 जुलाई को बृजभूषण शरण सिंह और WFI के सस्पेंड सहायक सचिव विनोद तोमर को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने जमानत दे दी थी.. पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित अन्य नामी पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए इसी साल जनवरी में धरना-प्रदर्शन की शुरुआत की थी.. इसके बाद 15 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट में मामले में चार्जशीट पेश की.. आरोपियों में बृजभूषण के अलावा WFI के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है.. चार्जशीट में पहलवानों ने मजिस्ट्रेट के सामने जो बयान दिए हैं, उन्हें अहम आधार माना गया..
दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि 6 बालिग पहलवानों के केस में हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354-A और D के तहत चार्जशीट दाखिल की है.. विनोद तोमर के खिलाफ धारा 109, 354, 354 (A), 506 के तहत चार्जशीट दायर की गई है
TEAM VOICE OF PANIPAT