वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- इनकम टैक्स विभाग की ओर से शनिवार को यूजर फ्रैंडली इंटरफेस, वैल्यू-एडेड फीचर्स और नए मॉड्यूल नई संशोधित वेबसाइट लॉन्च की.. संशोधित इनकम टैक्स की वेबसाइट को लॉन्च सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT)चेयरमैन नितिन गुप्ता ने चिंतिन शिविर में किया, जो डायरेक्टोरेट ऑफ इनकम टैक्स द्वारा उदयपुर में आयोजित किया गया था..
CBDT ने अपने बयान में कहा कि टैक्सपेयर्स के अनुभव को अच्छा करने और नई टेक्नोलॉजी को लाने के लिए नई इनकम टैक्स की संशोधित वेबसाइट लॉन्च की गई है.. नई नेशनल वेबसाइट का यूआरएल www.incometaxindia.gov.in है.. इसको यूजर फ्रैंडली इंटरफेस, वैल्यू-एडेड फीचर्स और नए मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया गया है..
आमतौर पर देखा गया है कि इनकम टैक्स की वेबसाइट लैपटॉप और कम्प्यूटर पर ज्यादा अच्छे से काम करती है, लेकिन संशोधित वेबसाइट को मोबाइल के हिसाब से रिडिजाइन किया गया है.. सीबीडीटी के ओर से बताया गया कि नई वेबसाइट का उद्देश्य टैक्सपेयर्स को सुविधाएं और शिक्षा उपलब्ध कराना है..
इनकम टैक्स की संशोधित वेबसाइट में मैगा मेन्यू (Mega Menu)ऑप्शन दिया हुआ है, जिसमें नए फीचर्स होंगे..यूजर्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए गाइडेड वर्चुअल टूर भी दिया गया है.. नए फीचर्स में अलग-अलग एक्ट, सेक्शन और कर अनुबंधों की तुलना कर सकते हैं.. टैक्स सेक्शन को आसानी से पता लगाया जा सकता है..आखिरी तारीख का काउंटडाउन, टूल टिप्स और अन्य पोर्ट्ल के जरूरी लिंक्स भी उपलब्ध कराए गए हैं..
देश में इनकम टैक्स भरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.. 31 जुलाई तक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6.77 करोड़ लोगों द्वारा आईटीआर (ITR) जमा किए गए थे.. इसमें पहली बार टैक्स जमा करने वाले लोगों की संख्या 53.67 लाख थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT