17.5 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पंजाब-हरियाणा के किसानों का हल्ला बोल, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर सील

वायस ऑफ पानीपत(सोनम गुप्ता):- किसान मजदूर संघर्ष समिति, भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी), बीकेयू (एकता आजाद), आजाद किसान समिति, दोआबा, बीकेयू (बेहरामके) और भूमि बचाओ मोहीम सहित सोलह कृषि निकायों ने प्रदर्शन करने का आह्वान किया था.. इन सभी ने बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा मांगा। किसान पंजाब समेत उत्तरी क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान के लिए केंद्र से 50,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग कर रहे हैं..वे फसल के नुकसान के लिए 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा, क्षतिग्रस्त घर के लिए 5 लाख रुपये और बाढ़ में मरने वाले व्यक्ति के परिवार के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं..

पंजाब में आई बाढ़ के बाद किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी, जिसको लेकर किसानों ने पहले पंजाब के संगरूर में धरना दिया.. इसके बाद हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा आज चंडीगढ़ में धरना देने का एलान किया गया है.. हरियाणा और पंजाब की किसान जत्थेबंदियों के द्वारा ऐलान किया गया है कि वे सभी खराब हुई फसल के मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे..

वहीं, किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.. किसान प्रदर्शनकारियों को पंचकूला से जीरकपुर और चंडीगढ़ में प्रवेश करने से रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है.. वहीं संगरूर के पुलिस ने भी 350 पुलिसकर्मियों को घरने की जगह पर तैनात कर दिया है और जगह-जगह नाकाबंदी कर रखी है..

सोमवार को लोंगोवाल में पुलिस तथा किसानों के बीच हुई झड़प होने दौरान एक किसान की मौत हो गई थी.. इसके बाद 32 किसान संगठनों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में लोगोंवाल पुलिस थाना के सामने किसानों को धरना मंगलवार को भी जारी रहा.. विभिन्न किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरने में शिरकत की और उक्त किसान की मौत के लिए पुलिस प्रशासन तथा पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया..

किसानों के धरने को देखते हुए चंडीगढ़ में एंट्री करने वालों की चेकिंग, गाड़ियों की चेकिंग के बाद पुलिस शहर में आने दे रही है। इससे पहले सुबह जीरकपुर और पंचकूला बॉर्डर पर लंबा जाम भी लगा हुआ था। चंडीगढ़ पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रदर्शनकारियों को शहर में इंटर नहीं करने देंगे। SSP कंवरदीप कौर के सुपरविजन में 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पंजाब व हरियाणा से लगने वाले 20 से ज्यादा चंडीगढ़ के बॉर्डर को नाकाबंदी कर घेरा गया है।

किसानों के प्रदर्शन पर प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि हमारा AAP से कोई संबंध नहीं है.. हमने पहले भी यह साफ कहा है और आज फिर से कह रहे हैं.. बाजवा ने कहा कि यदि हमें AAP का समर्थन करना होता तो क्या क्या हम आज उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते? उन्होंने कहा कि भाजपा जहां-जहां अति करेगी वहां उन्हें समर्थन मिलेगा, लेकिन पंजाब में नहीं..

हरियाणा और पंजाब की 16 किसान यूनियन को 22 अगस्त को चंडीगढ़ में घुसने से रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली.. हरियाणा और पंजाब से लगने वाले सभी 18 बॉर्डर एरिया सोमवार की शाम तक सील कर दिया गए हैं, जबकि एक किसान नेता को पुलिस हिरासत में ले लिया है.. चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के सुपरविजन में 2200 जवानों को तैनात किया गया हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी भी प्रदर्शनकारी को कानून के खिलाफ जाकर एंट्री नहीं करने देंगे..

फसलों के मुआवजे सहित अपनी कई मांगों को लेकर किसान धरना दे रहे हैं..पुलिस ने संगरूर में लोंगोवाल पुलिस स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया है। संगरूर के एसपी पलविंदर सिंह ने बताया कि किसानों ने कल से धरना दे रखा है..पुलिस ने जब उनसे हाईवे पर धरना खत्म करने को कहा तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि वह अब पुलिस स्टेशन के पास धरना लगाएंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बड़ा बयान, कोई रात में शव फैंक दे तो मोदी की गलती कैसे- रतनलाल कटारिया

Voice of Panipat

तेज हवाओं के चलते प्रदूषण के स्तर में आई हल्की गिरावट, लेकिन HARYANA का ये शहर है सबसे ज्यादा प्रदूषित

Voice of Panipat

ठंड में भी बेहद फायदेमंद है खीरे का सेवन, डाइट में जरूर करें शामिल

Voice of Panipat