वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर हक जताया है..स्पीकर ने कहा है कि पंचकूला और चंडीगढ़ दोनों ही शहर ट्राईसिटी के प्रमुख शहर हैं.. इसलिए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम चंडीगढ़-पंचकूला होना चाहिए.. उन्होंने पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक व हरियाणा के CM मनोहर लाल से अपने-अपने स्तर पर इस मामले को केंद्र तक पहुंचाने की सिफारिश की.. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने नाम बदलने के लिए चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित और मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सिफारिश की है.. हरियाणा के CM मनोहर लाल भी 2022 में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिख चुके हैं, जिसमें चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर चंडीगढ़-पंचकूला रेलवे स्टेशन करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की गई थी.. उस दौरान मामले को लेकर पंजाब में विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं ने खूब बवाल मचाया था और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मंशा पर सवाल उठाए थे..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को लेकर शुरू की गई मुहिम के तहत 511 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है.. इस राशि के जरिए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा.. उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शहरों के प्रवेश द्वार के निकट सिटी सेंटर खोलने की योजना है.. ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक या आगुंतक को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सकें..
TEAM VOICE OF PANIPAT