वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा के कई जिलों में मंगलवार सुबह से बारिश का मौसम बना हुआ है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई है….. वहीं अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है IMD की ओर से यह सूचना जताई गई है……प्रदेश में फिलहाल बारिश टुकड़ों में हो रही है। इसमें पूरा जिला कवर होने की बजाय कुछेक क्षेत्र में अलग अलग समय पर बादल बरस रहे हैं….. महेंद्रगढ़ में सुबह ढ़ाई बजे से बारिश शुरू हो गई। इसके बाद 3 घंटे तक यहां खूब बारिश हुई। यही हाल रेवाड़ी का भी रहा….. हालांकि पलवल के मंडकोला में भारी बारिश IMD की ओर से बताई गई, लेकिन वहां के स्थानीय लोगों की मानें तो यहां फव्वारें गिरी हैं। महेंद्रगढ़ के एक क्षेत्र में जहां 70 एमएम बारिश हुई है, वहीं दूसरे इलाके में 1 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है…… इसी प्रकार रेवाड़ी शहर में सुबह 35 एमएम और बावल में 70 एमएम के करीब बारिश हुई…..
रोहतक में बूंदाबांदी हुई है। यहां पर 5 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार डबवाली में 0.5एमएम बारिश हुई। प्रदेश के कई अन्य इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है….. फिलहाल कई जिलों में आसमान बादलों से ढ़का है और आमजन बारिश की उम्मीद में आसमान को बार बार निहार रहे हैं कि कब पानी गिरे और उमस भरी गर्मी से राहत मिले….. चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के डॉ. मदन खीचड़ ने बताया है कि तावडू, गुरुग्राम, नारनौल, अटेली, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखीदादरी , बावल, रेवाडी , पटौदी , कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादरगढ़ , फिरोजपुर झीरका, पुन्हाना, होडल, हथीन , ऩूह, पलवल, बल्लभगढ़, सोहना, नांगल चौधरी , तोशाम, मातनहेल, बेरी, रोहतक, बवानीखेड़ा हांसी, हिसार, नारनौंद व आसपास के क्षेत्रों में हवा के साथ गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है…… रेवाड़ी शहर में सावन की झड़ी लग गई है। मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सुबह से झमाझम बारिश जारी है। बारिश की वजह से अब हालात भी खराब होने लगे है…..जगह-जगह सड़कों पर होने वाले जलभराव की वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। तापमान में गिरावट जरूर हुई है, लेकिन दिन के समय निकलने वाली तेज धूप के कारण उमस बरकरार है। शहर में जहां 35 एमएम बारिश हुई है, वहीं बावल में यह आंकड़ा 70 एमएम के करीब रहा…..
TEAM VOICE OF PANIPAT