वायस ऑफ पानीपत ( कुलवन्त सिंह):- थाना प्रभारी किला इन्स्पेक्टर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए. बताया कि दिनांक 10.07.23 को शिकायतकर्ता लक्ष्मी पुत्र रोहित कुमार डाबर कालोनी पानीपत ने शिकायत देकर बताया. कि आज दिनांक 10.07.23 करीब 10.30 बजे सुबह में अपने घर से पैदल-2 अपने ऑफिस मे जा रही थी. जब मै हिमालयन पब्लिक स्कुल कुटानी रोड़ पानीपत पहुंची. तो पीछे से दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए. जिन्होने मेरे हाथ से मेरा मोबाइल मार्केट VIVO 1817 CO. रंग नीला काला को छीन लिया .उनमे से एक लड़का दूसरे लड़के को कह रहा था. कि रिजवान जल्दी भाग ले नहीं तो पकड़े जाएंगे. जिनकी मोटरसाइकिल SUPER SPLENDOR है. और मोटरसाइकिल का रंग काला है. मोटरसाइकिल पर नम्बर प्लेट पर नंबर नहीं है. मेरे मोबाईल मे JIO CO. का सिम डाला हुआ है. दोनों लड़के मेरा मोबाइल छीनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौका से भाग गए. दोनो लड़को के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए. जिस शिकायत पर मुकदमा नम्बर 240 दिनांक 10.07.2023 धारा 379 A,34 IPC थाना किला पानीपत दर्ज रजिस्टर किया गया था.
इन्स्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना पर वीर भवन चौक पानीपत से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम नशा करने के आदि है. आज हमने नशा करने की तलब लगी हुई थी. हमारे पास पैसे नहीं थे. जो नशे की लत को पूरा करने के लिए आज हमने हिमालयन स्कूल के पास से एक राह चलती लड़की से मोबाइल छीन लिया था.
TEAM VOICE OF PANIPAT