23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Uncategorized

BREAKING:- बरसात में लबालब हो गई दिल्ली की कई सड़के

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- दिल्ली-एनसीआर पर मानसून की दस्तक के बाद से लगातार बारिश हो रही है। शनिवार सुबह हुई बारिश से आसपास का मौसम खुशनुमा हो गया है। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन सुबह से हो रही झमाझम बारिश से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है जिससे वाहन चालकों और लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं।दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जाम लगा है तो जलभराव से कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज (8 जुलाई) से 11 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना है. इसके बाद भी बारिश जारी रहेगी हालाकि इसमें कमी देखी जा सकती है. आज के तापमान की बात करें तो न्यनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. हल्के-हल्के तापमान में बढ़त दर्ज की जा सकती है. अगले हफ्ते के अंत तक न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है.

*लक्ष्मी नगर विकास मार्ग पर वर्षा से हुआ जलभराव*

*विनोद नगर के पास एनएच-नौ की सर्विस रोड पर वर्षा से हुआ जलभराव*

*पटपड़गंज रोड पर पांडव नगर के पास अंडरपास में वर्षा से हुआ जलभराव*

*विनोद नगर के पास एनएच-नौ की सर्विस रोड पर वर्षा से हुआ जलभराव*

*नोएडा सेक्टर 95 दलित प्रेरणा स्थल के पास हुए जलभराव के बीच जाते वाहन*

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

These 5 Simple TECHNOLOGY Tricks Will Pump Up Your Sales Almost Instantly

Voice of Panipat

Now You Can Have Your GAME Done Safely

Voice of Panipat

Listen To Your Customers. They Will Tell You All About PHOTOGRAPHY

Voice of Panipat