वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- पानीपत 3 जुलाई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के तहत आगामी 9 जुलाई रविवार को जिले के उपमंडल समालखा ,खंड बापौली और खंड इसराना में पंच पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव को निष्पक्ष कराने को लेकर सभी प्रकारी की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चुनाव सवेरे सात बजे से सांय 6 बजे होगा। चुनाव के दिन ही चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी जायेगी।
उपायुक्त ने बताया कि रिक्त पंच पद के लिए ये उप चुनाव उप मंडल समालखा के पट्टी कल्याणा के वार्ड 6, खंड बापौली के रायमाल के वार्ड 4 और खंड इसराना के वार्ड 6 के अंतर्गत आने वाले गांव गवालड़ा में यह उप चुनाव होना निश्चित हुआ है। ये उप चुनाव जिले में 3 पंचों के लिये होने हैं। उपायुक्त ने बताया कि चुनाव के लिए उम्मीदवारों को सिंबल अलाट कर दिये गये हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT