December 4, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA में अब नजर नही आएंगे तौंद वाले पुलिसकर्मी, होगी उन पुलिसकर्मियों की पहचान

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा में अब तोंद वाले पुलिसकर्मियों की पहचान होगी। राज्य के DGP ने सभी अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट तलब कर ली है। रिपोर्ट में नियमानुसार हाइट व वेट की टेबल के अनुसार ब्यौरा मांगा गया है। हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज ने 18- मई को इस बारे में आदेश जारी किए थे, जिसमें सूबे के ओवरवेट पुलिसकर्मियों की पहचान कर उन्हें पुलिस लाइन ट्रांसफर किया जाना था। इस आदेश के एक महीने बाद भी जब इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 11 दिन पहले होम मिनिस्टर अनिल विज ने हरियाणा पुलिस को रिमाइंडर भेजा। जिसमें इस पूरे मामले को लेकर विज ने अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की थी।

विज के निर्देश के बाद हरियाणा पुलिस के DGP पीके अग्रवाल ने सूबे के सभी डीसीपी व एसएसपी को पत्र लिखा है, जिसमें नियमानुसार हाइट व वेट की टेबल के अनुसार रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही ऐसे पुलिस कर्मियों का भी ब्यौरा मांगा है जो टेबल अनुसार खरा नहीं उतर रहे हैं। इन अफसरों की पहचान के बाद गृह मंत्रालय नियमानुसार कार्रवाई करेगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिटनेस के स्तर में सुधार एक धीमी प्रक्रिया है। इसमें तेजी लाने से स्वास्थ्य संबंधी जोखिम हो सकते हैं। ‌BMI या कर्मियों की प्रशिक्षण सहनशक्ति के आधार पर फिटनेस के स्तर का न्याय किया जाना है या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इस तरह के आदेश पारित करने से पहले एक सर्वेक्षण किया जाना चाहिए, क्योंकि यह एक समय लेने वाली कवायद है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को मारने के लिए 1 साल तक की प्लानिंग, फिर दिया वारदात को अंजाम, ऐसे हुआ खुलासा

Voice of Panipat

पढ़िए पूरी खबर:- HARYANA विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरु, कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Voice of Panipat

पूर्व सरपंच के होटल पर हथियारबंद बदमाशों ने बोला हमला, सोने की चेन और 22 हजार लूटे

Voice of Panipat