August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- बाइक चोरी करने पर आरोपी गिरफ्तार, आरोपी 1 दिन की पुलिस रिमांड पर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- थाना समालखा की हल्दाना चौकी पुलिस टीम ने जीटी रोड हल्दाना मोड़ पर बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साहिल उर्फ लविश पुत्र सुरेंद्र निवासी महावटी के रूप में हुई।थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि थाना समालखा की हल्दाना चौकी पुलिस टीम को सोमवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की जीटी रोड हलदाना मोड़ पर संदिग्ध किस्म का एक युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान साहिल उर्फ लविश पुत्र सुरेंद्र निवासी महावटी के रूप में बताई।

गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 9 जून को पट्टीकल्याणा गांव में मंदिर के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में सागर पुत्र राजेंद्र निवासी किशोरा सोनीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी साहिल ने बताया कि उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए बाइक चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। चोरीशुदा बाइक बरामद करने के लिए पुलिस टीम ने मंगलवार को आरोपी साहिल को कोट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बढ़ गई धुंध, सावधानी बरते, वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग न करें- DC

Voice of Panipat

CET एग्जाम के दिन चलेंगी स्पेशल बसें,पढ़िए

Voice of Panipat

हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर, इस जिलें मे धारा-144 लागू

Voice of Panipat