29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

PANIPAT: चोरी की BIKE सहित आरोपी गिरफ्तार, बाइक को यूपी में बेचने के लिए जा रहा था आरोपी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर-25 में हनुमान चौक के पास एक युवक को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आकाश पुत्र विष्णुदत्त निवासी किशनपुरा के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को गश्त के एमजेआर चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संद्विगध किस्म का एक युवक काले रंग की स्पलेंडर बाइक पर जीटी रोड से सेक्टर 25 हनुमान चौक होते हुए यूपी की तरफ जाएगा। बाइक चोरी की होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत सेक्टर 25 में हनुमान चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर जीटी रोड की और से आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर बाइक को वापिस मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान आकाश पुत्र विष्णुदत्त निवासी किशनपुरा के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 4 दिन पहले संजय चौक के पास कैनरा बैंक के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में अरूण पुत्र सुशील निवासी गांधी कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपी आकाश ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशा खरीदने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने उक्त बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरीशुदा बाइक पर सवार होकर बेचने के लिए शुक्रवार को वह यूपी जा रहा था। पुलिस टीम ने हनुमान चौक पर उसे बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आकाश के कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

धनतेरस पर मां लक्ष्मी- गणेश की मूर्ती लाते समय, इन बातों का रखे विशेष ध्यान

Voice of Panipat

PANIPAT में हलवाई की गर्दन पर मकड़ी की बात कहकर चोर ने उड़ाए 32 हजार

Voice of Panipat

खेत में उगाए थे अफीम के पौधे, आरोपी को 1620 पौधों सहित किया गिरफतार

Voice of Panipat