20.3 C
Panipat
December 3, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT: जमीनी विवाद में चाचा-चाची पर हमला करने के मामले में फरार आरोपी युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत:- थाना मतलौडा क्षेत्र के अंतर्गत गांव उटला में जमीनी विवाद को लेकर चाचा व चाची पर गत नवम्बर माह में पिस्तौल से जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी पुत्र धर्मसिंह निवासी उंटला को बीती देर साय अवैध देसी पिस्तौल सहित सीआईए टू की टीम ने गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी पर थाना मतलौडा में आधा दर्जन के करीब आपराधिक वारदातों के मुकदमें दर्ज है।

पानीपत सीआईए टू की टीम को मिली कामयाबी

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी के साथ उक्त वारदात में संलिप्त उसके दो साथी आरोपी वजीर उर्फ काला व अमन निवासी गांव उटला को वारदात के महज 15 दिन बाद ही गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों से खुलासा हुआ था उनके साथी आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी का चाचा अजीत पुत्र बीजा के साथ काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। चाचा को सबक सिखाने के लिए आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी ने उन दोनों से साथ मिलकर योजना बनाई और 29 नवम्बर को तीनों ने मिलकर गांव के अड्डे पर कुलदीप के चाचा व चाची के उपर देसी पिस्तौल से फायर कर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया।
दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया एक अवैध देसी पिस्तौल व बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात के मास्टर माइंड फरार आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी निवासी उटला की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

*जमीनी विवाद में चाचा व चाची पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रूपए के इनामी बदमाश को अवैध देसी पिस्तौल सहित किया गिरफ्तार*

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए सीआईए टू की टीम उसके संभावित ठीकानों पर लगातार दंबिस दे रही थी। आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी  पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठीकाने बदल कर छुपकर रह रहा था। उक्त मामले में गत दिनों आरोपी पर 5 हजार रूपए का इनाम घोषित गया था।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सोमवार साय मिली गुप्त सूचना पर दंबिस देते हुए सीआईए टू की टीम ने आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी को गांव उटला अड्डे से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी वजीर उर्फ काला व अमन निवासी गांव उटला के साथ मिलकर जमीनी विवाद में अपने चाचा अजीत व चाची पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की एक देसी पिस्तौल व एक बाइक बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

थाना मतलौडा में गांव उटला निवासी अजीत पुत्र बीजा ने शिकायत देकर बताया था कि 29 नवम्बर को वह पत्नी के साथ घरेलू सामान लेने के लिए बाइक से मतलौडा मंडी गए थे। सामान खरीदकर दोपहर करीब 2 बजे गांव में अड्डे पर पहुंचे तो उनको मोड़ पर कुलदीप उर्फ गांधी पुत्र धर्म सिंह व वजीर पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव उटला एक बाइक पर बैठे मिले। दोनों आरोपियों ने बाइक से पीछा किया। आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी जेब से देसी कट्टा निकालकर कहने लगा की आज तुम्हे सारी जमीन देता हुं। इतना कहकर आरोपी ने दोनों की तरफ देसी कट्टे से फायर कर दिए। जिससे वह दोनों बाल बाल बचे। उसने बाइक को स्पीड से गांव की तरफ भगाया। आरोपियों ने अपनी बाइक उनकी बाइक के आगे अड़ा दी, वह और उसकी पत्नी जमीन पर गिर गए। तभी दोनों आरोपियों ने देसी कट्टे से उनके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिनमें पत्नी को पैर में व उसको जांघ में गोली लगी। आरोपियों ने पत्नी को सिर में भी चोट मारी। आरोपियों का एक साथी और वहा पर आ गया जिसने लात घूस्सो से मारपीट की। गांव की भीड़ को इक्कठा होते देख तीनों आरोपी परिवार को जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। उसने फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए उनको सामान्य अस्पताल पहुंचाया। अजीत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित आर्म्स एक्ट के तहत थाना मतलौडा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। 

Related posts

16 वर्षीय किशोरी के आरोपियों को मिली सजा: कोर्ट ने 90 हजार जुर्माना लगाया

Voice of Panipat

HARYANA की सभी जेलों में होगी टेली मेडिसिन सुविधा, जेल कर्मियों को भी राज्य परिवहन की बसों में फ्री सुविधा

Voice of Panipat

मानव-अर्चना इस तरह दिखे एक-दूसरे में खोए, आप भी देखिए तस्वीरें.

Voice of Panipat