January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी निकला गार्ड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- थाना समालखा पुलिस ने चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले आरोपी गार्ड पवन पुत्र नरेश निवासी पुरखास को मंगलवार साय जीटी रोड समालखा से गिरफ्तार कर लिया है। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पवन ने दानपात्र से नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी पवन चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में करीब 5 साल से गार्ड के रूप में काम कर रहा है। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ वह 21 मार्च की रात मंदिर में एक दानपात्र का ताला खोलकर चोरी कर रहा था। तभी मंदिर के पुजारी की नजर उस पर गई तो उसने चोरी किये सारे पैसे वापिस दानपात्र में डाल दिए थे। इससे करीब 10 दिन पहले उसने मंदिर के दानपात्र से 35 हजार रूपए चोरी किये थे। जिसमें से 30 हजार रूपए उसने अपने महंगे शौक पूरे करने में खर्च कर दिए। आरोपी पवन के कब्जे से बचे 5 हजार रूपए बरामद कर पुलिस टीम ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

थाना समालखा में सतीश पुत्र मांगेराम निवासी चुलकाना ने शिकायत देकर बताया था कि वह गांव का सरपंच है। गांव के श्री श्याम बाबा मंदिर में 20 मार्च की रात उसको चोरी होने बारे सूचना मिली थी। अगले दिन गांव में पंचायत हुई। पंचायत के बाद उसने व पंचायत मैम्बरों ने गांव में छानबीन की तो उसमें सामने आया कि मंदिर में गार्ड तैनात पवन निवासी पुरखास ने चोरी की है। गार्ड पवन 9 हजार रूपए तनख्वाह होने के बावजूद मंहगी गाड़ियों में चलने के साथ ही महंगे मोबाइल फोन प्रयोग करता है। उन्हे शक है गार्ड पवन ने मंदिर में काफी चोरियां की है। पवन ने दापात्र का ताला खोलकर चोरियां की है। मंदिर के दानपात्र की चाबी केवल मंदिर के प्रधान के पास रहती है। पवन ने नकली चाबीयां बनवाई है। थाना समालखा में सरपंच सतीश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Related posts

पानीपत में बेटे ने अपने ही घर में की चोरी, पिता ने करवाया मामला दर्ज

Voice of Panipat

Haryana के 6 जिलों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat

अमेरिकन एथलीट ने नीरज चोपड़ा की करी प्रशंसा, कही ये बड़ी बात

Voice of Panipat