23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

HARYANA: बेकाबू हुआ खच्चर, महिला को दबोचा मुंह मे, बड़ी मुश्किल से छुड़वाया लोगो ने

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में पागल हुए एक खच्चर ने महिला पर अटैक कर दिया। महिला को इससे गंभीर चोटें आयी हैं। वहां से गुजर रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला को मौत के मुंह से बचाया। असल में खच्चर महिला को मुंह में दबोच कर भाग निकला। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज कैद हुई है।

मामला रतिया के शक्ति नगर क्षेत्र का है। ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली महिला एक चौक से गुजर रही थी। वहां पहले से ही एक खच्चर विचर रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि शक्तिनगर की एक गली में खच्चर खड़ा है और दो महिलाएं उसके पास से गुजरती हैं। खच्चर तेज गति से आगे बढ़ता है और फिर सामने से आ रही एक को मुंह मार कर नीचे देता है। साथ ही उस पर हमला कर देता है।

महिला को फंसा देख वहां से गुजर रहे व्यक्ति उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं। खच्चर इस पर महिला को मुंह में दबोच कर घसीटते हुए ले जाता है। महिला को मुंह में दबोच कर नीचे गिराकर बुरी तरह झकझोड़ता है। लोगों के शोर मचाने पर कुछ दूरी पर वह महिला को छोड़ देता है।खच्चर के हमले में महिला बुरी तरह से चोटिल हुई है। उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिजली व्यवस्था सुधारने की बनाई रणनीति:पुराने शहर में 2 नए सब स्टेशन बनाने, घरों के ऊपर से हाई वोल्ट लाइन हटाने का काम जल्द होगा

Voice of Panipat

Haryana में महंगी हो गई बिजली, बढ़ गए बिजली के रेट

Voice of Panipat

PANIPAT:- DC वीरेंद्र कुमार दहिया का आदेश, नए मतदाता 16 अगस्त तक बनवा सकते हैं वोट

Voice of Panipat