वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर समालखा भापरा मोड़ पर नाकाबंदी कर एक नशा तस्कर को 800 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित पुत्र दलबीर निवासी मानपुरा करनाल के रूप में हुई।
*करीब 1 लाख रूपए कीमत की 800 ग्राम चरस सहित करनाल जिला के गांव मानपुरा निवासी नशा तस्कर गिरफ्तार*
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी मोहित से खुलासा हुआ वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में चरस को यूपी से कम कीमत पर खरीदकर पानीपत व करनाल में तस्करी करने के लिए लेकर आया था। नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी मोहित को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
*पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार;*
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी सहित अवैध धंधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत उनकी टीम सोमवार को गश्त के दौरान समालखा में बस अड्डे के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की मोहित पुत्र दलबीर निवासी मानपुरा करनाल चरस तस्करी का अवैध धंधा करता है। मोहित बगैर नंबर प्लेट लगी स्पलेंडर बाइक पर गांव भापरा की और से समालखा की तरफ आएगा। आरोपी के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत समालखा भापरा मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय पश्चात गांव भापरा की और से एक बाइक पर संदिग्ध किस्म का युवक आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर बाइक को वापिस मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोहित पुत्र दलबीर निवासी मानपुरा करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तलाशी ली तो आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 800 ग्राम पाया गया। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।