21.9 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsLifestyleTechnology

WhatsApp पर एक साथ भेज सकेंगे 100 मीडिया फाइल, लॉन्च किए तीन नए फीचर्स

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- भारत में हजारों लोगों द्वारा whatsapp इस्तेमाल किया जाता है। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर कई अपडेट पेश करती रहती है। इसकी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने कुछ नए फीचर्स पेश किए है. वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया अपडेट पेश किया है। कंपनी ने अपने ऐप में तीन नई सुविधाओं और सुधारों की घोषणा की है। इन बदलावों में डॉक्यूमेंट कैप्शन, लंबे ग्रुप सबजेक्ट और डिस्क्रिप्शन और एक साथ 100 मीडिया फाइलों को शेयर करना शामिल किया गया है।

ये सुविधाएं अब उन सभी यूजर्स को मिल रही हैं, जो Google Play Store से अपने Android डिवाइस पर WhatsApp के  लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करते हैं। हाल ही में यह बताया गया कि वॉट्सऐप ने कुछ iOS यजर्स के लिए एक बीटा वर्जन जारी किया है, जो कुछ टेस्टर्स को एक बार में 100 मीडिया फाइलों तक साझा करने देता है। वैसे तो iOS यूजर्स के लिए ये फीचर कब रोल आउट होंगे, इसपर कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले यूजर्स  किसी भी चैट में एक समय में 30 मीडिया फाइलों को शेयर कर सकते थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Voice of Panipat

PANIPAT:- शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाह में बना नशा तस्कर

Voice of Panipat

गोपाल कांडा मिलने पहुचें CM मनोहर लाल से

Voice of Panipat