वॉयस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा) :- यमुनानगर में यमुना आवर्धन नहर के पुल पर बढ़े हादसे का खतरा मंडरा रहा है। इस पुल में लगे 4500 नट बोल्ट चोरी कर लिए गए है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि नशेड़ियों ने बोल्ट चोरी किए गए हैं। इससे पुल कमजोर हो गया है। जिससे कोई भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए।
पुलिस ने की शिकायत दर्ज
नट बोल्ट चोरी होने के मामले में सदर यमुनानगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज की शिकायत पर हुई है। कार्रवाई सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज की शिकायत पर हुई है। जांच में सामने आया कि 4500 नट बोल्ट व एक गाटर चोरी हुआ है। जिससे पुल को खतरा बना हुआ है। हादसा होने का भी खतरा बना हुआ है।
वीडियो और फोटो आई सामने
इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह वीडियो और फोटो एक ग्रामीण ने ही लिया है, जिसमे ग्रामीण दिखा रहे हैं कि नशेड़ियों ने पुल को भी नहीं छोड़ा।
पांजूपुर पुल पर नट बोल्ट लगाने का कार्य शुरू
सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी ने दोबारा से कार्य शुरू कर दिया है। यहां पर नट बोल्ट लगवाए जा रहे हैं। हालांकि अभी पुल को कोई खतरा नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि साइड में लगे गाटरों के नट बोल्ट चोरी हुए हैं। पुल पहले की तरह ही चल रहा है। यहां पर आवाजाही नहीं रोकी गई है।
TEAM VOICE OF PANIPAT