September 14, 2025
Voice Of Panipat
PanipatPANIPAT NEWSSports

राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

वायस ऑफ पानीपत (कुलवंत सिंह )- डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत स्कूल परिसर में क्रियान्वयन चारों सदनों के खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी खेल प्रतियोगिताएँ स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा जी के मार्गदर्शन एवं निरीक्षण में आयोजित की गई। सभी खिलाड़ियों ने समूह भावना, नेतृत्व, सौहार्द की भावना एवं एकता की भावना विकसित करने हेतु विभिन्न खेल गतिविधियों में अपनी- अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत मुख्य खेल गतिविधियाँ सम्मिलित की गई। जिसमें फुटबॉल मैच, एथलेटिक्स में रिले रेस, मार्शल आर्ट शो, बास्केटबॉल मैच एवं ताइक्वांडो इत्यादि।

दर्शक रूप में बैठे सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने सदन के खिलाड़ियों का हौसला अफ़जाई की। प्रतियोगिताओं के अंतर्गत निर्णायक मंडल की भूमिका खेल विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप कादियान एवं प्रशिक्षक पार्थ जी ने अदा की । प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र भेंटकर हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। खेल मनोरंजन और शारीरिक गतिविधियों का एक उपयोगी साधन है। खेल के माध्यम से ही खिलाड़ी अनुशासन, जिम्मेदारी, आत्मविश्वास, त्याग और जवाबदेही जैसे नैतिक मूल्य से परिपूर्ण होते हैं। उन्होंने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस पर उनकी जीवन विशेषताओं को बताते हुए सभी विद्यार्थियों को उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर सभी बच्चे, अध्यापकगण, प्रशिक्षकगण, खेल विभागाध्यक्ष, सुपरवाइजरी हेड मौजूद रहें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

30 या 31 अगस्त रक्षा बंधन पर किस दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां दूर करें कन्फ्यूजन

Voice of Panipat

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें चेक

Voice of Panipat

महाकुंभ का पहला स्नान, 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Voice of Panipat