वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हिसार के गांव सारंगपुर निवासी डीएसपी सुरेंद्र मांजू बिश्नोई को खनन माफियाओं ने डंपर से रौंद दिया। तावडू मेवात में हुई इस वारदात को लेकर हरियाणा में चर्चा बनी हुई है। अवैध खनन होने की सूचना पर रेड करने गए डीएसपी सुरेंद्र मांजू पर ही हमला कर दिया। खनन माफियाओं की इस तरह की हिमाकत से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई कुरुक्षेत्र में रहते थे और हिसार के सारंगपुर गांव के निवासी थे। उनकी अंत्येष्टि भी उनके पतृक गांव में की जाएगी। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके गांव व आस पास के क्षेत्रों में मातम पसर गया है।डीएसपी सुरेंद्र मांजू के दो बच्चे हैं एक बेटी बंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है।
छोटे भाई अशोक को ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह 8:00 बजे ही बड़े भाई से फोन पर हुई थी बातचीत और बोला था जल्दी घर आऊंगा 3 महीने बाद ही रिटायरमेंट थी। डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई समेत कुल 8 भाई थे। जिनमें दो का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। सभी भाई अलग-अलग सरकारी विभागों में कार्यरत थे।
सुरेंद्र बिश्नोई को सूचना मिली थी कि नूहं जिले के पचगांव से सटी अरावली पहाड़ी में अवैध खनन का काम चल रहा है। टीम के साथ वे वहां पहुंचे थे। उन्हें देखते ही वहां काम कर रहे लोग भागने लगे। इसी दौरान खनन से भरा एक डंपर चालक भी भागने लगा। सुरेंद्र बिश्नोई ने उसे रोकने की कोशिश की तो डंपर चालक ने उन्हें टायर के नीचे रौंद दिया और घटनास्थल से भाग गया।
डंपर के उपर से गुजरने के चलते सुरेंद्र बिश्नोई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बता दें कि देशभर में खनन माफिया बहुत सक्रिय हैं और सरकारी विभाग के कर्मचारियों पर हमला करने के केस भी सामने आते रहते हैं। यमुनानगर में भी अवैध खनन करने का मामले सामने आते रहते हैं। मगर इस तरह से इतने बड़े अधिकारी को ट्रक के तले रौंद देने का मामला हरियाणा में पहली बार सामने आया है। वहीं यूपी में भी खनन माफिया अधिकारियों पर हमला कर हत्या तक कर चुके हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT