वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को कुछ दिनों पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। उनके पिता सलीम खान को एक खत मिला था, जिसमें दोनों पिता और बेटे का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की बात लिखी थी। इस लेटर के बाद मुंबई पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं अब इस मामले को लेकर नया अपडेट सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस धमकी के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का गैंग है।
सूत्रों के मुताबिक, सलमान को धमकी देने के पीछे मास्टर माइंड विक्रमजीत सिंह बराड़ का हाथ है। बता दें कि विक्रमजीत एक समय में राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का भरोसेमंद शख्स था, लेकिन आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद वह लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़ गया और अब वह वह इस समय कनाडा में है। बताया जा रहा है कि विक्रमजीत के ही कहने पर तीन लोग मुंबई आए थे और वहां पर सौरभ महाकाल से मिले थे। इस बात का खुलासा खुद सौरभ महाकाल ने किया। दरअसल, छह घंटे की पूछताछ के दौरान सौरभ ने पुलिस को बताया कि ये सबकुछ पब्लिसिटी के लिए किया गया था।
वहीं मंगवार को जांच पड़ताल के दौरान जब सलमान से उस लेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी व्यक्ति से कोई धमकी नहीं मिली है। इसके अलावा जब सलमान से लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के बारे में पूछा गया तो एक्टर कहते हैं कि ‘मैं लॉरेंस बिश्नोई को उतना ही जानता हूं, जितना सब जानते हैं। साल 2018 में जब उसने मुझे धमकी दी थी मैं तबसे उसे जानता हूं और गोल्डी बरार को मैं नहीं जानता।’
इन्वेस्टिगेशन के दौरान सलमान ने ये भी कहा कि ‘मैं किसी पर शक करने की कोई वजह ही नहीं है। अब तो मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है।पिछले कुछ दिनों में मेरी किसी के साथ बहस भी नहीं हुई और न ही कोई कॉल आई और न ही धमकी भरा मैसेज आया।’
TEAM VOICE OF PANIPAT