22.5 C
Panipat
October 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsLatest News

गृहमंत्री अनिल विज और विधायक महिपाल ढांडा के नाम पर हुई 6 लाख की धोखाधड़ी, पढ़िए कैसे हुआ खुलासा

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- ठगी करने के ठग रोज नए नए तरीके अपना रहा है. इस बार तो ठगो ने ऐसा तरीका निकाला. जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे. पानीपत के गांव नोहरा के 2 लोगो से गृह मंत्री अनिल विज और पानीपत ग्रामीण हलका विधायक महीपाल ढांडा के नाम से नौकरी लगवाने का झांसा देकर 6.07 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ितों ने पैसे मांगे तो आरोपितों ने चेक दे दिए, लेकिन खाते में पैसे नहीं मिले.

नोहरा गांव के संदीप ने गृहमंत्री को शिकायत दी कि नवादा आर गांव के रमन, रमन की पत्नी कलासी कौर, किशोर व कप्तान ने उसे कहा कि वे गृहमंत्री अनिल विज की स्पेशल कमेटी के सदस्य हैं। उनके विधायक महीपाल ढांडा से भी अच्छे संबंध हैं। वे उसे पानीपत में विधायक ढांडा के पीए से कहकर चपरासी की नौकरी लगवा देंगे। मंत्री विज के पीए को भी रुपये देने हैं। आरोपितों ने उसे विश्वास दिलाया कि उनके मंत्री व विधायक से अच्छे संबंध हैं। मंत्री के पीए के नाम से उसके गांव के श्रीराम से 3 लाख 27000 रुपये  ले लिए। आरोपितों ने तीन जून 2019 को श्रीराम को कृषि विभाग के चपरासी को उन्हें ज्वाइनिंग लैटर दे दिया। श्रीराम ने पता कराया तो लैटर फर्जी मिला।

आरोपितों से पैसे मांगे तो बताया कि पैसे मंत्री के पीए के पास हैं। आरोपितों ने श्रीराम को चेक दे दिया। बैंक में गए तो खाते में पैसे नहीं थे। इस प्रकार आरोपितों ने संदीप कुमार से डीसी रेट पर डी ग्रुप की भर्ती के नाम पर 2 लाख 80 हजार रुपये हड़प लिए। आरोपितों ने कहा कि पैसे विधायक के पीए को दे रखे हैं। आरोप है कि आरोपितों ने मंत्री व विधायक के पीए के नाम से लोगों से कई करोड़ रुपयों की ठगी कर रखी है। सनौली थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पूरे देश की महिला मुखियाओं को देंगे 3000 रुपये प्रति माह’, अब इस पार्टी ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा एलान

Voice of Panipat

पानीपत में वकील की जेब से उड़ाए 30 हजार

Voice of Panipat

हरियाणा में BJP ने चुनाव प्रभारी किये नियुक्त, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat