पानीपत (कुलवन्त सिंह ) डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा के मार्गदर्शन पर स्कूल की अध्यापिका सुमन रानी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज़ कर स्कूल को गौरवान्वित किया। उन्होंने कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रश्न किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों को उनके कौशल को विकसित करने हेतु नए अवसर कैसे प्रदान करेगी?
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्रों को आगे बढ़ने के नए आयाम प्रदान करेगी और इस शिक्षा नीति निर्धारण में इतने लोग सम्मिलित होना अपने आप में विश्व रिकॉर्ड है। प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा ने भी गर्व महसूस करते हुए कहा कि आज पानीपत के लिए गर्व की बात है कि डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल की अध्यापिका सुमन रानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सवाल किया। उन्होंने कहा कि स्कूल अपने बच्चों के समग्रतात्मक विकास के लिए जाना जाता है प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है और स्कूल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन एवं सही क्षेत्र चयनित करना है। उन्होंने कहा कि अध्यापकगण स्कूल के आधार स्तंभ होते हैं, उन्हीं के कंधों पर बच्चों का भविष्य निर्भर है। इस प्रकार के वातावरण से अध्यापकों का मनोबल बढ़ेगा और इसी मनोबल को हम विद्यार्थियों में प्रत्यक्ष देख पाएँगे।
इस अवसर पर सीनियर सुपरवाइजरी हेड अमिता सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जो आगे बढ़कर अपनी बात रखने का सर्वोत्तम मौका प्रदान किया है, वह अपने आप में सराहनीय कदम है। इस दिशा से ही बच्चे नए-नए आयामों पर पहुँचकर अपने सपनों को साकार करेंगे। विज्ञान विभागाध्यक्ष सुशील मिश्रा ने भी कहा कि स्कूल की प्रधानाचार्य अनुपमा सिन्हा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में हमेशा आगे बढ़ने और कुछ अलग करके दिखाने का जो मौका मिलता है, उससे हमारा व्यक्तित्व विकास होना वास्तविक है और यही कौशल बच्चों के सर्वांगीण विकास कराने में हमारा सहयोग करता है । हम सभी अध्यापकगण प्रधानाचार्या अनुपमा सिन्हा के तहदिल से आभारी है जो हमें व्यक्तित्व विकास हेतु इस प्रकार के अवसर प्रदान कराते हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT