27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest News

पानीपत में ई-रिक्शा चालक ने बस स्टैंड पर दो लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया अपहरण और..

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले के जीटी रोड स्थित मुख्य बस स्टैंड के बाहर एक ई-रिक्शा चालक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जींद से यूपी जा रहे दो लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद उनकी नकदी लूट ली। बेहोशी की हालत में एक को असंध रोड नहर किनारे लावारिस फेंक दिया। जबकि दूसरे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

नहर किनारे पड़े व्यक्ति की जब बेहोशी टूटी तो उसने खुद को नहर किनारे पड़ा देखा। इसके बाद उसने एक राहगीर के मोबाइल फोन से अपने परिजनों को संपर्क किया और वारदात की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत जींद से पानीपत पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 328,365,379-B के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA की छोरी पर देश की नजर, आज फिर मैदान में उतरेंगी मनु भाकर

Voice of Panipat

HARYANA में आशा वर्कर की मौत पर गर्माई सियासत

Voice of Panipat

हरियाणा के सरपंच को बिजली चोरी का नोटिस, पहले हो चुके सस्पेंड

Voice of Panipat