29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

नई गाड़ी की पूजा करवाकर लौट रहा था शख्स, नहर मे गिरा कार सहित और फिर..

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पानीपत के समालखा में बुड़शाम नहर में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। कार ड्राइवर को तैरना आता था, वह किसी तरह तैर कर नहर से बाहर निकल गया। इसके बाद वह पैदल-पैदल एक मंदिर तक पहुंचा और उन्हें हादसे की जानकारी दी। हादसे की सूचना परिजनों को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे सर्चिंग अभियान चलाकर नहर से गाड़ी को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि हादसे में जानि नुकसान नहीं हुआ

जानकारी देते हुए संदीप ने बताया कि वह गांव कवि का रहने वाला है। उसका भाई तेजबीर एक फैक्ट्री में काम करता है। उसने गुरुवार शाम को नई सेलेरियो CNG गाड़ी ली थी। नई गाड़ी की पूजा करवाने के लिए वह गांव कवि से चुलकाना गया था। शाम बाद वह गाड़ी की पूजा करवा कर वापस घर लौट रहा था। जब वह समालखा के बुड़शाम के पास पहुंचा तो नहर किनारे सामने से आ रहे एक ट्रक की लाइट की उसकी आंखों में पड़ गई। जिस वजह उसे दिखाई देना बंद हो गया। वह अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। ड्राइवर साइड का शीशा नीचे उतरा हुआ था। जिससे वह बाहर निकला और बाहर निकलने के बाद वह तैर का पानी से बाहर आया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

IPL 2024 में मोहम्मद शमी टूर्नामेंट से हुए बाहर, गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका

Voice of Panipat

पराली जलाने को लेकर सख्त हुई हरियाणा सरकार, 44 जगह फायर ब्रिगेड भेजकर बुझाई आग

Voice of Panipat

अब जल्द होगी हरियाणा में सस्ती बिजली, इस जगह लगाए जा रहे सोलर प्लांट

Voice of Panipat