December 4, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest News

बेटी की शादी से पहले पिता की मौत, खुशियां बदली गम मे

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे परिवार की खुशियां गम में बदल गई। बेटी की शादी का टीका की रस्म पूरी कर कैथल के सिणद गांव से वापस लौट रहे नगूरां निवासी होशियार सिंह की हादसे में मौत हो गई और उसका भतीजा घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी माह हाेशियार सिंह की बेटी अंजलि की शादी होनी है।

नगूरां निवासी बलजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे वह अपने चाचा होशियार सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर कैथल जिले के गांव सिणद में चाचा की लड़की अंजलि का टीका रस्म करने के लिए गए थे। वहां से टीका की रस्म पूरी करके मोटरसाइकिल पर वापस अपने गांव नगूरां के लिए चल पड़े। मोटरसाइकिल उसका चाचा होशियार सिहं चला रहा था। वीरवार देर शाम जब वे गांव चांदपुर के करीब पहुंचे, तो सामने से आल्टो कार चालक तेज रफ्तार गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और गाड़ी की सीधी टक्कर उनकी मोटरसाइकिल में मार दी। जिससे वे दोनों मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गए।

चाचा होशियार सिहं को ज्यादा चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर सड़क पर वाहन रुक गए और आल्टो कार का चालक भी हमारे पास आया। जिस पर उसने चालक का नाम पता पूछा, उसने अपना नाम योगेश और पंजाब के बटलाना जीरकपुर निवासी बताया। कुछ समय बाद गांव नगूरां से उसके परिवार के सदस्यों के धनखड़ी निवासी प्रदीप गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा। भीड़ इकट्ठी होने, आनन-फानन में आल्टो चालक योगेश इधर-उधर छुप गया।

प्रदीप उसे इलाज के लिए अपनी गाड़ी में लेकर निजी अस्पताल जींद लाया। बलजीत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हादसे में उसकी बाई टांग में फ्रैक्चर व बाईं हाथ की कोहनी पर भी चोटें आई है पुलिस ने बलजीत की शिकायत पर कार चालक योगेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

TEAM VOICE OF PANIPOAT

Related posts

HARYANA:- पुलिस में 6 हजार लेडीज-जेंट्स कॉन्स्टेबल की भर्ती, फिजिकल टेस्ट की डेट हुई फाइनल

Voice of Panipat

PANIPAT:- शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 3 BIKE बरामद, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

PANIPAT में हथियारों का सौदागर गिरफ्तार, 5 देसी पिस्तौल और 6 मैगजीन बरामद

Voice of Panipat