December 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पूर्व विधानसभा स्पीकर स्वर्गीय चौधरी सतबीर सिंह कदियान के जन्मदिवस पर किया गया भंडारे का आयोजन

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- पूर्व विधानसभा स्पीकर स्वर्गीय चौधरी सतबीर सिंह कदियान के जन्मदिवस पर ऊंझा रोड पर भंडारे का आयोजन किया गया। जहां आते जाते सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया व शुभआशीष दिए।

वही स्वर्गीय चौधरी सतबीर सिंह कदियान की सुपुत्री सरोज जागलान ने कहा कि मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं कि ऐसे पिताजी मुझे मिले। उनकी दी हुई अच्छी शिक्षा  पर हम चलते रहे इतनी भगवान से मेरी प्रार्थना है। वे लोग जिन्होंने प्रसाद ग्रहण करके आशीर्वाद दिया उनका मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।

वही इस दौरान समस्त कादियान परिवार मौजूद रहा |

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सबसे तेज तरक्की करने वाले राज्‍यों में पहले पायदान पर हरियाणा

Voice of Panipat

लाखों लोगों के राशन कार्ड होंगे Cancle, सरकार ने Ration Card में जारी किए New Rule   

Voice of Panipat

PANIPAT के युवक से सैर करने के दौरान झपटी थी गले से सोने की चेन, आरोपित गिरफ्तार

Voice of Panipat