August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

राजपथ पर Panipat का बेटा गणतंत्र दिवस परेड का बनेगा हिस्सा

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत के गांव ऊंटला का बेटा गंगा गौतम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड में देश के इतिहास में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय की झांकी हिस्सा लेगी। गांव ऊंटला का बेटा इस झांकी का नेतृत्व करेगा। उनका चयन बतौर ग्रुप लीडर हुआ है।

बता दे कि जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत उड्डयन परियोजना को दर्शाया जाएगा। प्रधानमंत्री का सपना, “सब जुड़ें सब उड़ें।” इससे देश के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा एवं आम लोगों को सुविधा भी मिलेगी। लोग कम खर्चे में हवाई यात्रा कर देश के हर एक कोने तक जुड़ने में सक्षम होंगे। झांकी में कुल 12 लोगों को शामिल किया गया है। देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं।

गंगा गौतम गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार में मास्टर आफ टेक्नोलाजी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं। वह पिछले साल भी गणतंत्र दिवस परेड में आजाद हिंद फौज की झांकी का नेतृत्व कर चुके हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब बिना इटरनेट के हो जाएगा लेनदेन, PNB ने किया UPI 123PAY लॉन्च

Voice of Panipat

PANIPAT में डेंगू का बढ़ता प्रकोप, आए दिन आ रहे नए मामले सामने

Voice of Panipat

पटियाला जेल में नवजोत सिंह सिद्धू को मिला काम, फैक्टरी में काम नहीं करेंगे, फाइलें देखेंगे

Voice of Panipat