वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन नए मामले सामने आते रहते हैं। जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ती जा रही है। हर रोज सौ से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं। सोमवार को 122 के कोरोना के नए केस सामने आए हैं। नौ लोग ठीक हो चुके हैं। एक बार फिर से शहर के सबसे पाश क्षेत्र सेक्टर 12 में 27 केस तो माडल टाउन में 24 संक्रमित मिले हैं।
कोविड 19 के नोडल अधिकारी डा. सुनील संडूजा ने जागरण को बताया कि अब जिलाभर में 508 केस एक्टिव हैं। सोमवार को 2165 सैंपल लिए है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 484579 सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें 31676 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। 30526 लोग ठीक हो चुके। स्वास्थ्य विभाग अब जहां से भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, वहां अन्य लोगों के भी सैंपल ले रहे हैं। सैंपङ्क्षलग में तेजी लाई गई है।
इसी की चलते मतलौड़ा में भी ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड के केस मिलने शुरू हो गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मतलौडा का फार्मासिस्ट पवन कुमार कोरोना पाजिटिव मिला है। सोमवार को सीएचसी के मेडिकल आफिसर डा. लाभ सिंह की अध्यक्षता में जांच की गई। डा. लाभ सिंह बताया कि क्षेत्र की जनसंख्या के अनुसार मतलौडा सीएचसी के अंतर्गत आने वाले गांवों में लगभग शत प्रतिशत कोविड वैक्सीन लग चुकी है। क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी लोग अभी भी वैक्सीनेशन कराने सीएचसी में पहुंच रहे हैं।
सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.नरेश राठी ने बताया कि सोमवार को 48 कोविड आरटीपीसीआर के स्वाब सैंपल लेकर पानीपत लैब में भेजे गए। इसके अलावा 12 लोगों के कोविड एंटीजन टेस्ट किए गए। एंटीजन टेस्ट में दो मरीज कोविड पाजिटीव मिले। क्षेत्र के गांव मतलौडा में दो, नारा में एक, सौदापुर में एक व थर्मल में दो कोरोना के मरीज मिले हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT