25.9 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA शिक्षा निदेशक 134-ए के दाखिलों पर आज ले सकते हैं बड़ा फैसला, पढिए

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में 134 ए के तहत शिक्षा को लेकर बच्चों के लिए अभिभावक काफी परेशान हैं। वहीं अभी तक 134ए के तहत सभी बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला नहीं मिल पाया है। जबकि सात जनवरी दाखिला लेने की आखिरी तारीख है। निजी स्कूल बच्चों को 134ए के तहत दाखिला देने से मना कर चुके हैं। अधिकारियों ने दाखिला नहीं देने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ निदेशालय को पत्र जरूर लिखा है लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाई है। ऐसे में आज शिक्षा निदेशक की प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस होगी। जिसमें 134ए के तहत होने वाले दाखिलों पर चर्चा करते हुए आगामी कदम उठाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि इस वीसी में निजी स्कूल संचालकों की एसोसिएशन के पदाधिकारी भी जुड़ेंगे। इसमें स्कूल संचालकों की मांगों व अन्य मुद्​दों पर चर्चा की जाएगी। यदि इस बैठक में 134ए के तहत हाेने वाले दाखिलों को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाता है तो इससे सैकड़ों बीपीएल परिवारों व जरूरतमंद बच्चों को फायदा होगा। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर कभी निजी स्कूल में तो कभी बीईओ कार्यालय में भटक रहे हैं। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गत वर्ष पांच दिसंबर को 134ए के तहत जो असेसमेंट टेस्ट हुआ था उसमें 2048 बच्चों ने क्वालीफाई किया था। परंतु अब तक केवल 650 से भी कम बच्चों को ही दाखिला मिल सका है। जगाधरी ब्लाक में ही 1376 बच्चे टेस्ट में पास हुए थे लेकिन 500 के ही दाखिले हो सके हैं। दाखिले न होने से बाकी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अभिभावक चिंतित इसलिए हैं कि यदि दाखिला नहीं मिला तो उनके बच्चों का क्या होगा। उप जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान ने बताया कि सात जनवरी को शिक्षा निदेशक के साथ वीडियो कांफ्रेंस है। जिसमें 134ए के तहत होने वाले दाखिलों को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है। फिलहाल सर्दी की छुट्टियों के चलते स्कूल 12 जनवरी तक बंद हैं। उम्मीद है इस वीसी में कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana:- 5 नए जिलों का एलान जल्द, कैबिनेट सब कमेटी ने मुहर लगाई

Voice of Panipat

पेंशन की बढाई गई डेडलाइन, इस तारीख तक लाइफ सर्टिफिकेट करा सकेंगे जमा

Voice of Panipat

जीएसटी काउंसिल की बैठक कल, Covid दवाओं के रेट को लेकर हो सकता है फैसला

Voice of Panipat