वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन विस्फोटक का रुप धारण कर रही है। मंगलवार को कैथल और पंचकूला में कोरोना की वजह से एक-एक मरीज की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को पंचकूला में 9 साल की लड़की और अंबाला में 72 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी. प्रदेश में कोरोना की वजह से दो दिन में 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को हरियाणा में कोरोना के 1132 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सोमवार को 793 केस सामने आए थे. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कोई नया केस सामने नहीं आया। हरियाणा में ओमिक्रॉन के अभी तक 71 केस सामने आए हैं जिनमें से 61 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 10 केस एक्टिव हैं।
पूरे हरियाणा की बात करें तो इस समय कोरोना के कुल 4036 एक्टिव केस है. इनमें से 2743 मरीज होम आइसोलेशन में है। सोमवार और मंगलवार को हुई मौतों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना की वजह से होने वाली मौत का आंकड़ा 10066 तक पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 634 नए मरीज सामने आएं हैं. फरीदाबाद में 141, पंचकूला में 94, अंबाला में 69, करनाल में 44, सोनीपत में 33, रोहतक में 16, पानीपत में 15 और हिसार में 13 केस सामने आए हैं।
TEAM VOICE OF PANIPAT