Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

HARYANA में अस्थाई स्कूलों को एक्सटेंशन न मिलने से 80 हजार बच्चे नहीं दे पाएंगे बोर्ड परीक्षा

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में अस्थाई स्कूलों को एक्सटेंशन नहीं मिलने से 80 हजार बच्चे 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इन बच्चों के फार्म अभी तक नहीं भरे जा सके हैं जिससे इनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने मामले में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए इन स्कूलों को एक वर्ष की एक्सटेंशन तुरंत दी जाए, ताकि बच्चे बोर्ड परीक्षा के फार्म भर सकें।

जानकारी के मुताबिक बता दें कि संघ के प्रदेश सत्यवान कुंडू ने कहा कि प्रदेश के 1338 अस्थाई स्कूलों में पहली से 12वीं तक छह लाख बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें अकेले 10वीं व 12वीं के लगभग 80 हजार बच्चे हैं जिनके अभी तक बोर्ड फार्म नहीं भरे गए हैं। इसके उलट सभी सरकारी व स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के बोर्ड फार्म भरे जा चुके हैं। एक्सटेंशन लेटर जारी न होने से 1338 अस्थाई स्कूलों को बोर्ड से संबंद्धता नहीं मिल पाई है। इस कारण इनकी पोर्टल आइडी बंद है। एक्सटेंशन लेटर मिलने के बाद ही यह स्कूल बोर्ड संबंद्धता फार्म भरकर बच्चों के आनलाइन फार्म जमा कर सकते हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

2 नवंबर को हरियाणा आएंगे अमित शाह, अंत्योदय सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Voice of Panipat

हरियाणा की 41 हजार भर्तियों पर आज हाईकोर्ट सुनाएंगे फैसला

Voice of Panipat

ड्रग केस में फंसे आर्यन 27 दिन बाद जेल से हुए रिहा

Voice of Panipat