January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimePanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT में मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस कर रही जांच

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला हरियाणा के पानीपत जिले का है। जहां उस वक्त सनसनी मच गई जब एक मैदान में भरे पानी में बच्चे का शव तैरता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर दी। ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकाला। बता दें कि नवजात शव शिशु लड़का था।

ओल्ड इंड्रिस्टियल थाना पुलिस के जांच अधिकारी एसआई सुरेश ने बताया कि उन्हें आज सुबह करीब साढ़े 4 बजे सूचना मिली थी। गंगाराम कॉलोनी स्थित मांगेराम स्कूल के पास एक खाली मैदान में पानी भरा हुआ था। उस पानी में नवजात शिशु का शव मिला है। शिशु के शरीर में पानी भरे जाने की वजह वह पूरी तरह फूल चुका था। करीब 40 सप्ताह का यह भ्रूण लग रहा है। शिशु के कोई वारिस नहीं मिले। बच्चे के शव को पानीपत नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। शव का पोस्टमार्टम होगा। जिसमें यह स्पष्ट होगा कि आखिर नवजात की असल मौत के कारण क्या हैं। क्या उसकी पानी में डूबने से मौत हुई है। या उसे पहले मारा गया है और फिर पानी में छोड़ा गया अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- चोरी करने वाला गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी भी गिरफ्तार

Voice of Panipat

इंडियन वेरिएंट’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर केंद्र सख्त

Voice of Panipat

Haryana में किसानों को बड़ा तोहफा, अब 48 घंटे में मिलेगा किसानों को फसल का भुगतान

Voice of Panipat